Follow Us:

बीड़ बिलिंग में अवैध निर्माण को लेकर सख्ती, 3 दुकान मालिकों को नोटिस जारी

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

मंगलवार को बीड़ बिलिंग में साडा ने नियमों के विरुद्ध अवैध निर्माण को लेकर सख्ती बरती है। विभाग द्वारा नियमों के विरुद्ध बनाए गए 3 दुकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। सभी मालिकों को निर्माण कार्य अविलम्ब बन्द करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभाग ने आईपीएच और बिजली विभाग को भी निर्देश जारी किये हैं कि नियमों के विरुद्ध निर्मित किये जा रहे भवनों, दुकानों में बिजली पानी के कनेक्शन कैसे मुहैया करवाये गये हैं।

साथ ही दोनों विभागों से आग्रह किया है कि अब किसी भी निर्माण कार्य की स्वीकृति देखकर और नियमों के विरुद्ध बनाये भवन मालिकों को नियमों के तहत ही कनेक्शन जारी किए जाएं।

साडा के चेयरमैन और उपमंडल अधिकारी बैजनाथ विकास शुक्ला ने कहा कि विभाग ने इलाके में नियमों के विरुद्ध अवैध निर्मित भवनों और दुकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें तुरंत प्रभाव से कार्य रोकने के भी आदेश दिए गए हैं। इस मौके पर मेंबर सेक्रेटरी अमन सपेहिया, साडा सुपरवाइजर रणविजय मौजूद रहे।