हिमाचल के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब बिजली उपभोक्ता फिर से ऑनलाइन बिल भुगतान प्रणाली से अपने बिजली बिलों का भुगतान कर सकेंगे। बिजली बोर्ड के सभी उपभोक्ता पहले की तरह पेटीएम माबी-क्वीक, फोन पे, गूगल पे और भीम एप जैसी अन्य एप के जरिए भी बिजली बिलों को भुगतान कर सकते हैं।
बुधवार से बिजली बोर्ड ने बिलिंग में फिर से ये सुविधा शुरू कर दी है। पिछले दिनों रिजर्व बैक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पर बैन लगा दिया था,
जिससे बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को बंद कर दिया था।
अब बीबीपीएस प्रणाली के एक बार फिर शुरू हो जाने से प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। वहीं, बोर्ड के कंसलटेंटअनुराग पराशर ने कहा कि बिजली बोर्ड ञनलाइन उपभोक्ता सुविधा को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है।