Follow Us:

अब सोलंगनाला में बर्फ पर दौड़ा सकेंगे स्नो स्कूटर

समाचार फर्स्ट |

मनाली से सोलंगनाला में आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। अब यंहा पर आने बाले सैलानी बर्फ के ऊपर चलने वाले स्नो स्कूटर की सवारी का भी आनंद उठा सकेंगे। प्रशासन ने स्नो स्कूटर वालों के लिए सोलंग में अलग से जगह चिन्हित कर दी है, जिससे अब सैलानी इस खेल का भी आनंद ले सकेंगे। इससे पहले सैलानी घुड़सवारी, फोटोग्राफी और पैराग्लाइडिंग का ही आनंद ले पा रहे थे।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एनजीटी ने मनाली के सभी पर्यटन स्थलों में व्यावसायिक पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी थी और सभी गतिविधियों के लिए अलग-अलग स्थान चिन्हित कर उसे व्यवस्थित करने के आदेश दिए थे। कुल्लवी परिधान और फोटोग्राफी के कारोबार पर एनजीटी ने पहले ही राहत दे दी थी जबकि एनजीटी के आदेशानुसार पैराग्लाइडिंग को भी रैगुलेट कर लिया गया था। प्रशासन ने अब स्नो स्कूटर की व्यावसायिक गतिविधियों को भी अलग स्थान चिन्हित कर रैगुलेट कर दिया है, जिससे अब सोलंग आने वाले सैलानी स्नो स्कूटर का आनंद ले सकेंगे।