Follow Us:

हिमाचल: राशन डिपुओं में मिलेगा LPG सिलेंडर, सरकार और गैस कंपनियों में करार

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में अब प्रवासी कामगारों, मजदूरों और अन्य लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रवासी लोगों को अब सरकारी राशन डिपुओं में उन्हें दो और पांच किलो के मिनी गैस सिलिंडर बिना पंजीकरण मुहैया करवाए जाएंगे। इसको लेकर सरकार और गैस कंपनियों के बीच करार हुआ है। पर्यटन नगरी मनाली में इसकी शुरुआत हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांच किलो का ये नया सिलेंडर लगभग 1600 रुपये में मिलेगा। पुराना मिनी सिलेंडर करीब 600 रुपये में रिफिल किया जाएगा। एचपी गैस के डीजीएम अजय भारद्वाज ने मनाली में इसका शुभारंभ किया। मनाली शहर के डिपो में एचपी गैस ने डिपुओं में छोटे सिलिंडरों की आपूर्ति शुरू कर दी है।

वहीं, पर्यटन स्थलों में ट्रैकिंग पर जाने वालों के लिए भी यह अतिरिक्त सहूलियत होगी। इसमें 5 किलो का सिलेंडर सिक्योरिटी के साथ लगभग 1665 रुपये में मिलेगा। सिलेंडर करीब 600 रुपये में रिफिल किया जाएगा। दो किलोग्राम का सिलेंडर 910 रुपये में मिलेगा, जबकि रिफिल 300 रुपये में किया जा सकेगा।