Follow Us:

खुशखबरीः अब नए वाहन की RC को नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में अब नया वाहन खरीदने के पश्चात उसकी RC बनाने के लिए RTO कार्यालय के चक्करों से छुटकारा मिलेगा। प्रदेश सरकार एक ऐसा साॅफ्टवेयर तैयार कर रही है, जिसकी मदद से नया वाहन खरीदते ही मालिक को उसकी आरसी भी सौंपी जा सके।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सरकार एक सॉफ्टवेयर बनाएगी, जिससे सरकार द्वारा वसूल की जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस सहित टोकन कर, पंजीकरण शुल्क, ग्रीन टैक्स  और अन्य देनदारियां सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन जमा हो जाएंगी। इसके साथ ही वाहनों की खरीद संबंधित कागजात पंजीकरण अधिकारी के पास जमा किए जाएंगे। नए वाहन की खरीद के बाद डीलरों द्वारा ही संबंधित RLA कार्यालय को वाहन मालिक के दस्तावेज सौंपने होंगे।