Follow Us:

जीवन में अनुशासन और समय का सदुपयोग जरूरी: पंकज शर्मा

|

NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता पंकज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनका स्वागत प्रधानाचार्य और शिविर के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।

पंकज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वे स्वयं इस विद्यालय के छात्र रहे हैं और इस विद्यालय से कई प्रतिष्ठित अधिकारी और नेता निकले हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को समय के महत्व को समझने और इसे अपने जीवन में लागू करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी लक्ष्य तय किया गया है, उसे पाने के लिए जज्बा और अनुशासन जरूरी है।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य विवेक जमवाल, फिजिकल एजुकेशन लेक्चरर शिवदेव ठाकुर, एनएसएस प्रभारी डिंपल, टीजीटी भगवान दास सहित 25 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।