Follow Us:

NSUI ने शुरू की “राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप” योजना, गरीबों और शहीदों के बच्चों को मिलेगी तरजीह

पी. चंद, शिमला |

एनएसयूआई छात्र संगठन ने आज से "राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप" शुरू की है। इसकी शुरुआत एनएसयूआई ने शिमला से कर दी है। एनएसयूआई राजीव गांधी शिक्षा स्कोलरशिप के तहत हर कॉलेज में एक या 2 छात्रों को चयनित कर उनके दाखिले के लिए स्कॉलरशिप देगी। इनमें गरीबों और शहीदों के बच्चों को तरज़ीह दी जाएगी। ये बात एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कही।

उन्होंने मांग उठाई की 1st और 2nd ईयर के छात्रों को प्रोमोट किया जाए जबकि फाइनल ईयर के छात्रों को 10 फ़ीसदी ज्यादा अंक देकर पास किया जाए। ये मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट से यदि उनके पक्ष में फ़ैसला आता है तो ठीक अन्यथा एनएसयूआई इसको लेकर आंदोलन जारी रखेगी। इसके अलावा छात्रों की एक सेमेस्टर की फ़ीस भी माफ़ की जाए।