Follow Us:

हमीरपुरः NSUI ने अपराधिक मामलों के खिलाफ छेड़ा हस्ताक्षर अभियान

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर में एनएसयूआई ने आज गांधी चौक में जिलाध्यक्ष अभिरक्षित शर्मा की अध्यक्षता में अपराधिक मामलों के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि देश में हाथरस गैंगरेप जैसी घटना शर्मनाक है और हर व्यक्ति को अपराधिक मामलों के खिलाफ एक साथ विरोध करना चाहिए। देश में अपराधिक मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है।

अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई मांग करती है कि हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनना चाहिए। गैंगरेप के मुकदमे का फैसला शीघ्र होना चाहिए ताकि दोषियों को जल्दी से जल्दी उसकी सजा मिले। समाज में  बलात्कार जैसी अपराधिक बुराइयों को दूर करने के लिए देश के सभी छात्र संगठनों को एकजुट होकर ऐसी बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए।