Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 19 महाविद्यालयों से 250 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है। हाल ही में सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में वृद्धि की है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। सोलंकी ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की अद्भुत प्रतिभा सामने आ रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में खो-खो प्रशिक्षकों की कमी का मुद्दा सरकार के समक्ष उठाने की बात कही।
गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, बल्कि इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए एक मजबूत टीम का चयन करना भी है। उन्होंने कहा कि दूसरी बार नाहन को इस तरह की प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है, और खिलाड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।