Categories: हिमाचल

हमीरपुरः बच्ची की मौत के बाद जांच के लिए बड़सर अस्पताल पहुंचे अधिकारी

<p>जिला हमीरपुर के बड़सर अस्पताल में हुए घटनाक्रम के बाद सीएमओ हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी, एडीसी हमीरपुर रतन गौतम, एम ओ एच डॉक्टर संजय ने&nbsp; जांच के लिए बड़सर&nbsp; अस्पताल पहुंचे। जांच करने के बाद पाया गया कि इसी तरह का इंजेक्शन अन्य 11 मरीजों को भी उसी समय लगाया गया था। लेकिन अन्य मरीजों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जल्दी ही कवर किया गया जो अब पूरी तरह&nbsp; स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इनमें&nbsp; से तीन मरीज अभी भी अस्पताल में दाखिल हैं&nbsp; जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।</p>

<p>हालांकि इंजेक्शन की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पागेगी। अगर इंजेक्शन में गड़बड़ पाई जाती है तो उसे बनाने वाली कम्पनी के ऊपर गाज गिरना तय माना जा रहा है। जांच अधिकारियों&nbsp; ने बच्ची की&nbsp; मौत पर दुख प्रकट करते हुए परिवार वालों को दुख की घड़ी से उभरने की भगवान से प्रार्थना की है और उन्हें भी अस्पताल के साथ सहयोग करने की अपील की है। 8 साल की वर्षा ठाकुर की मौत के बाद पेशे से ड्राइवर पिता राजेश कुमार ने अपनी मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। वीरवार के दिन&nbsp; नम आंखों से&nbsp; बटारली में बच्ची को दफना दिया गया। जिस तरह से बच्चे की मौत के बाद&nbsp; हॉस्पिटल पर पत्थरबाजी की गई और&nbsp; डॉक्टरों के विरुद्ध नारेबाजी की गई इस सब को सुरक्षा के लिहाज से&nbsp; देखते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने सरकार और पुलिस से उनकी सुरक्षा के लिए मांग की है। इस बीच डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने काले&nbsp; बिल्ले बांधकर घटनाक्रम पर रोष प्रकट किया।</p>

<p>एडीसी हमीरपुर रतन गौतम का कहना है कि सभी पहलुओं&nbsp; की निष्पक्ष जांच&nbsp; की जायेगी,और दोषियों को किसी भी सूरत बक्शा नहीं जायेगा। सीएमओ डॉ अर्चना सोनी का कहना है कि हमें पीड़ित परिवार से पूरी संवेदना है।इंजेक्शन की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। विधायक लखनपाल का कहना है कि धरने के दौरान परिजनों को चिकित्सक के तबादले का आश्वाशन दिया गया है। इस बारे में सीएम से बात कर ली गई है, अगर इनका तबादला नहीं होता है तो मैं खुद विधानसभा में धरने पर बैठूंगा। डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार परिजनों ने लिखित में पोस्टमार्टम करने के लिए मना कर दिया और ना ही मृतक बच्ची के पिता की तरफ से और परिजनों की तरफ से कोई किसी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है ।</p>

Samachar First

Recent Posts

Hamirpur News: आशा वर्कर्स ने उठाई स्थाई नीति और रिटायरमेंट बेनिफिट्स की मांग

Asha Worker:  आशा वर्कर्स, जो लंबे समय से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं…

5 mins ago

Hamirpur News: एनएच निर्माण कंपनी पर आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

नेशनल हाईवे नंबर तीन का निर्माण कर रही सूर्य कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों…

11 mins ago

नाहन के दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

Nahan: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के माध्यमिक पाठशाला कैंट के छात्र दीक्षित वर्मा का राष्ट्रीय…

14 mins ago

Politics: केंद्र से कोई वित्तीय सहायता नहीं, फिर भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए उठाए बड़े कदम: पवन ठाकुर

Mandi:  प्रदेश की गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू…

24 mins ago

मुकदमा निरस्त न हुआ तो प्रदेश भर के पत्रकार करेंगे विरोध: बीरबल शर्मा

Himachal journalist case:  हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, और मंडी जिला…

47 mins ago

बारात के जश्‍न में थे सब मगन, अचानक दूल्‍हे के पिता को आया हार्ट अटैक और मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के मतियारा गांव में शादी का माहौल उस समय मातम…

3 hours ago