विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर आज पर्यटन विभाग ने भुंतर और मनाली में पर्यटकों का अभिनंदन किया। विभाग ने भुंतर हवाई अड्डे के परिसर में पर्यटकों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। हवाई अड्डा प्रबंधन के सहयोग से आयोजित इस समारोह में पर्यटकों का कुल्लवी टोपी और पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया।
इस दौरान भुवनेश्वरी सांस्कृतिक कला मंच बाशिंग के लोक कलाकारों ने कुल्लू की पारंपिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ों की थाप पर कुल्लवी नाटी डालकर सैलानियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि मनाली में भी विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर पर्यटकों का पारंपरिक अभिनंदन किया गया।