Apna Vidyalaya program: सरकारी स्कूलों के विकास के लिए “अपना विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी अधिकारियों द्वारा स्कूलों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार करसोग, वरुण गुलाटी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान एसडीएम वरुण गुलाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार लाना और बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित करना है। अधिकारी संबंधित स्कूलों के बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा मुक्त अभियान, करियर काउंसलिंग, और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करेंगे।
सरकारी स्कूलों में घटती पंजीकरण दर को बढ़ाना भी इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है। एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी गोद लिए गए स्कूल में अगले 10 दिनों के भीतर अपना पहला दौरा करेंगे और उसके बारे में व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी साझा करेंगे। अधिकारियों को स्कूलों के फोटो और वीडियो भी साझा करने को कहा गया।
इस बैठक में अजय राज गुप्ता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।