ओजस्वनी वुमन क्लब और आर्ट ऑफ लिविंग मंडी चेप्टर ने सात मील के पास बाढ़ से प्रभावित दो गांवों में प्रभावित लोगों की मदद की। इस अवसर पर वुमन क्लब सुंदरनगर तथा नेरचौक की सदस्यों ने भी अपनी ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की।
आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग मंडी चैप्टर तथा ओजस्वनी वुमन क्लब ने इस मौके पर 13 परिवारों को उनकी जरूरत का सामान जैसे राशन, गैस के चुल्हें, कुकर, कड़ाही, व अन्य जरूरी सामान बर्तन आदि मुहैया करवाया। इस अवसर पर स्टेट टीचर को आर्डिनेटर मेहर चंद एपेक्स मेंबर, सुरेंद्र कटाच, आर्ट ऑफ लिविंग टीचर, ओजस्वनी वुमन क्लब प्रधान मृदुला, क्लब क वित सचिव चंद्रावती तथा सुंदरनगर वुम क्लब एवं नेरचौक की सदस्य भी मौजूद ही।