Follow Us:

 कनाडा से मंडी लौटी महिला में ओमिक्रॉन की पुष्टि, अब रिपोर्ट है नेगेटिव

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की आमद के बीच चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। प्रदेश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन का पहला मामला देखने को मिला है। ये मामला कनाडा से मंडी लौटी एक महिला कनु प्रिया वशिष्ट में पाया गया है। हालांकि महिला की रिपोर्ट 24 दिसंबर को लिए गए सैंपल में अब कोरोना नेगेटिव हो चुकी है, लेकिन 18 दिसंबर को जब लौटने के बाद महिला के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे तो उस सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात बरतते हुए महिला की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के ही सभी व्यक्तियों के टेस्ट करवाए। उन सभी की रिपोर्ट भी फिलहान नेगेटिव पाई गई है। साफ़ तौर पर कहें तो कोई ज्यादा ख़तरे की बात नहीं क्योंकि महिला और उनके संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है। लेकिन आगामी दिनों के लिए प्रदेश में बढ़ती भीड़ के लिए ये पहला मामला कई तरह के संकेत भी देता नज़र आ रहा है