हिमाचल में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। सुबह के समय जहां मतदाताओं की संख्या में भारी कमी देखने को मिली तो 10 बजे के बाद से लगातार मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन पर इक्टठा होना जारी है। दोपहर 12 बजे तक कुल 28.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इससे पहले 10 बजे करीब 13.72 फीसदी मतदान हुआ था। लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है मतदाताओं को संख्या बढ़ रही है। कई इलाकों में ईवीएम में गड़बड़ियों की खबरें भी आ रही हैं, जिसके चलते मतदान देरी से शुरू हो रहा है या रुक-रुक कर चल रहा है। गौरतलब है कि शाम 5 बजे तक ही मतदान होगा।