Follow Us:

दीवाली पर HRTC में शामिल होंगी 26 इलेक्ट्रिक बसें

समाचार फर्स्ट |

दीवाली के मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम जनता को बड़ी सौगात देने जा रही है। दीवाली के अवसर में HRTC अपने बेड़े में 26 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने वाला है। इन बसों तुरंत चालू कर दिया जाएगा और लोग इसकी बेहतर सुविधाओं को आनंद ले पाएंगे। गौर रहे कि इससे पहले नवरात्रि में करीब आधा दर्जन बसें हिमचाल के बेड़े में शामिल हो चुकी हैं।

इसके साथ ही दीवाली के मौके पर एचआरटीसी दिल्ली-चंडीगढ़ रूटों के लिए स्पेशल बसें चला सकता है। हालांकि, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन हिमाचल के बाहर रहने वाले लोगों के लिए पथ परिवहन निगम पहले भी ऐसी सुविधाएं दे चुकी है।

रही इलेक्ट्रिक बसों की बात तो इस बार दीवाली को आने वाली इलेक्ट्रिक बसे शहरों में चलाई जाएंगी। इन बसों की खरीद के लिए सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं और अब कंपनी जल्द ही बसों की डिलीवरी करेगी। इन बसों को हिम तंरग नाम से ऑनरोड किया जा रहा है।