शिमला में पानी और कूड़े की समस्या को लेकर नागरिक सभा शिमला ने आज नगर निगम की मेयर का घेराब किया। सैंकड़ों की संख्या में मेयर कार्यालय के बाहर पहुंचे नागरिक सभा के सदस्यों ने पहले तो मेयर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की उसके बाद मेयर के कमरे में घुसने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जवानों के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाबजूद पुलिस ने नागरिक सभा के कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक लिया गया।
नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बताया की पिछले डेढ़ महीने से शिमला के घरो से कूड़ा नही उठ रहा है। जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। लेकिन कूड़े को उठाने के लिए कोई नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ पानी की समस्या लगातार शिमला में बनी हुई है।
मेहरा ने कहा कि जब कोटि बरांडी पानी की व्यवस्था हो गई है और मेयर खुद कह रही थी की गुम्मा पेयजल योजना को दुरुस्त कर दिया गया है तो फिर शिमला में पानी की राशनिंग क्यों चल रही है। जब इसको लेकर कोई मेयर से मिलना चाहते हैं तो वह मिलती नहीं है। नागरिक सभा ने चेतावानी की अब सभा मेयर का जहां भी वह जाएगी वहां पर घेराब किया जायेगा।