हिमाचल में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। आजकल अक्सर लोग नहाने के लिए नदी- नालों का रुख करतें हैं। ऐसे में बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने या ना जाने की चेतावनी दी जा रही है।
बाहर से हिमाचल घुमने आए पर्यटकों ने धर्मशाला के मकलोडगंज में खड्ड में आए तेज़ पानी का भयावह मंज़र देखने को मिला। पर्यटकों का एक साथी उसके दूसरी तरफ फंस गया है लेकिन वह सुरक्षित और सेफ जगह पर है। यह बढ़ता उफान देख उन्होंने पानी वाली जगहों से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।