कुल्लू के चेष्टा हाई स्कूल में जातीय भेदभाव मामले में एक और अध्यापक की गिरफ्तारी हुई है। अध्यापक को वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं इस मामले में अभी भी 2 अध्यापक पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
जानकारी के अनुसार, अब पुलिस ने शास्त्री संजय की गिरफ्तारी की है। डीएसपी मनाली शेर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पुलिस जांच टीम को काफी दिनों के बाद एक और अध्यापक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही 2 अन्य कथित आरोपी अध्यापकों की भी गिरफ्तारी कर लेगी। पुलिस इस मामले में अब तक 4 अध्यापकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 3 को जमानत मिल चुकी है।
गौर रहे कि पीएम नरेंद्र मोदी के लाईव भाषण के दौरान चेष्टा स्कूल के बच्चों के साथ जातीय भेदभाव की घटना सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मुख्याध्यापक, मीड डे मिल वर्कर और एक अन्य अध्यापक को गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद फिलहाल बेल पर छोड़ दिया था, लेकिन पुलिस को इस घटना में तीन और कथित आरोपी अध्यापकों की तलाश थी, जिनमें से पुलिस ने बुधवार को एक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।