-
दिल्ली से जोगिंदर नगर जा रही एचआरटीसी बस में युवक ने रानीताल निवासी से की मारपीट
-
हंगामे से डरा यात्रियों ने बस रुकवाई, पुलिस को दी सूचना
-
एक युवती ने बताया– युवक पहले से कर रहा था शोरगुल, यात्रियों को हुई भारी असुविधा
जसवां परागपुर, गौरव सेठी: देहरा उपमंडल के नेहरण पुखर क्षेत्र में दिल्ली से जोगिंदर नगर जा रही एक एचआरटीसी बस में एक युवक ने अचानक एक यात्री से मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित व्यक्ति, जो रानीताल का निवासी बताया जा रहा है, पर युवक ने बिना किसी उकसावे के हमला किया, जिससे उसका दांत में चोटें आई हैं।
बस में मौजूद एक युवती ने बताया कि यह युवक काफी देर से हंगामा कर रहा था और यात्रियों को लगातार परेशान कर रहा था। जब मामला हाथ से निकलने लगा, तो यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नेहरण पुखर के पास रुकवाया और देहरा पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही देहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि युवक नशे में हो सकता है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है या नहीं।
इस घटनाक्रम के चलते बस लगभग डेढ़ घंटे तक मौके पर ही खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भीषण असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और घटना के सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।



