कुल्लू के आनी में इन दिनों ONGC की ओर से भूकंपीय सर्वेक्षण किया जा रहा है। लेकिन ओएनजीसी के कर्मचारियों ने बिना भूमि मालिकों से इजाजत लिए मजदूरों की निजी भूमि में घुसकर जमीन में छेद कर दिए।
ओएनजीसी की इस कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में कई तरह की आशंकाओं ने घर कर लिया है। ग्रामीणों ने काम रुकवाकर निगम की शिकायत आनी एसडीएम पूजा चौहान से की, जिसके बाद एसडीएम ने ओएनजीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की। ग्रामीणों ने एसडीएम से इसकी जांच की गुहार लगाई।
एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर वस्तु-स्थिति का जायजा लिया और संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद काम रुकवा दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बीते कई दिन से करीब 30 लोगों की टीम उनके इलाके के जंगलों में कुछ काम कर रही थी। धीरे-धीरे ये लोग उनके खेतों और बगीचों में मशीनरी लेकर घुस गए और ड्रिल मशीन से करीब 60 फुट गहरे छेद कर दिए।
वहीं, एसडीएम पूजा चौहान ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब कर ग्रामीणों के सामने सारी स्थिति को जाना और संतोषजनक अनुमति न होने पर फिलहाल काम रुकवा दिया है।