नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर ऊना के सौजन्य से 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ एसडीएम पृथीपाल सिंह करेंगे। जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी उपनिदेशक डा. बीके पांडेय ने बताया कि इस रोजगार मेले में कई नामी औद्योगिक इकाईयां भाग ले रही है।
जिनमें विशेष रूप से बेक्टर फूड (क्रीमका ) टाहलीवाल, प्रीतिका ऑटोकास्ट, न्यासा मल्टीप्लास्ट बाथू, तिगास्का मटैलिक, गगरेट, हिम सिलेंडर, अंबिका टूल्स जालंधर, इंडिया पॉलिमर्स, स्टार थर्मल, केडी पैकर्स मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के दौरान दिव्यंगजनों का विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
पहले यह केंद्र विकलांग व्यवसायिक पुनर्वास केंद्र के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब केंद्र का नाम दिव्यांगों के लिए नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर हो गया है। यह केंद्र हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांगों के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है। दिव्यांगजनों से आग्रह किया है वे अपने बायोडाटा, प्रमाण-पत्रों की प्रतियां सहित जिसकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में है, इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं एवं औद्योगिक इकाईयां में अपनी योग्यता के अनुसार साक्षात्कार दे सकते हैं।