Follow Us:

हिमाचल में 13 और 14 अप्रैल को बारिश का ऑरेंज अलर्ट

desk |

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल के कुछ इलाकों में देर शाम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने कुछ देर में शिमला, मंडी, कांगड़ा, सिरमौर और चंबा में ओलावृष्टि बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। हिमाचल मौसम विभाग ने प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि 15 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।