हिमाचल प्रदेश में 9 जुलाई तक आसमान से आफत बरसने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, प्रदेश में 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसका मतलब है प्रदेश के मध्यपर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। ऐसे में लोगों के लिए प्रशान की ओर से एडवाज़री भी जारी की गई है। जिसके अनुसार बारिश के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने कहा है कि तेज बारिश के समय धुंध होने के कारण विजिविलटी भी कम हो जाती है।
प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक तापमान ऊना में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा शिमला में 26 डिग्री, सुंदरनगर में 33.2, कुल्लू के भुंतर में 35, किन्नौर के कल्पा में 23.5, धर्मशाला में 31.4, नाहन में 30.4, लाहौल स्पीति के केलांग में 24.2, पालमपुर में 29.5, सोलन में भी 29.5, मनाली में 25.8, कांगड़ा में 33.4, मंडी में 33.2, बिलासपुर में 33.9, हमीरपुर 33.7 और चंबा में 33 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
शनिवार रात हुई बारिश में राजधानी में 27.6 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं धर्मशाला में सबसे अधिक 43.6 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं कांगडा में 16.8mm, ऊना में 6mm और पालमपुर में 5.2mm बारिश दर्ज़ की गई। शनिवार दोपहर बाद भी प्रदेश में शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगडा में बारिश हुई। जिससे प्रदेश में बढ़े हुए तापमान में कुछ राहत मिली।