Follow Us:

कांगड़ा जिला के सभी न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन

desk |

जिला काँगड़ा के सभी न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।इसमें प्री-लिटिगेशन, एन आईएक्ट, धनवसूली के मामले, श्रम विवाद, जरूरी सेवाओं संबंधित मामले (बिजली तथा जल बिल मामले आदि), दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125  खर्चे के मामले, अपराधिक कंपाउडेबल मामले, मोटरदुर्घटना, दावा अधिकरण के केस, वैवाहिक मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, राजस्व मामले, सिविल मामले आदि ( मुकदमा पूर्वमामला तथा कोर्ट में लंबित मामले दोनों शामिल) के 11,516केस लगाये गये ।

जिसमें 3,150 केसों में समझौता किया गया तथा 9,19,31,921 राशि प्राप्त हुई । यह जानकारी अजय मेहता, अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायधीश), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने दी।