Follow Us:

मनाली में इंटरनेशनल वाटर कलर वर्कशॉप आयोजित, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के 20 चित्रकारों ने लिया भाग

गौरव, कुल्लू |

पर्यटन नगरी मनाली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वाटर कलर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला क्रिएटिव फॉर्म वाराणसी के डायरेक्टर राजकुमार सिंह ने आयोजित की। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रिंस कोलकाता बेंगलुरु अलीगढ़ पुणे महाराष्ट्र आदि स्थानों के 20 राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय चित्रकारों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

क्रिएटिव फॉर्म के डायरेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्यशालाएं कई स्थानों पर लगाई जाती हैं और इन कार्यशालाओं के आयोजन का मूख्य उद्देश्य अलग-अलग स्थानों पर जाकर भारत के कल्चर और सभ्यता को पेंटिंग के माध्यम से प्रमोट करना होता है।