Follow Us:

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए फ्री एजुकेशन समर कैंप का आयोजन

नवनीत बत्ता |

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले मेधावी छात्रों के लिए एक अनोखी पहल की है। दरअसल केंद्रीय राज्य मेंत्री के सहयोग से 11वीं और 12वीं (विज्ञान वर्ग) के आर्थिक रूप से कमज़ोर सरकारी स्कूल के मेधावी छात्रों के लिए प्रयास स्वयंसेवी संस्था द्वारा पंचकूला में मुफ़्त समर एजूकेशन कोचिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से इन बच्चों को एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी।  

1 जुलाई से शुरू होने वाले इस समर एजूकेशन कोचिंग कैम्प के लिए आवेदन 20 जून से 26 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना की पात्रता को पूरा करने वाले सभी छात्र [email protected] पर अपना आवेदन भेजकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

छात्र आवेदन हेतू अपना नाम-, पिता का नाम- , दसवी/ग्यारहवीं कक्षा के परिणाम-  पता-  पिता का मोबाइल नंबर- स्कूल का नाम-  माता एवं पिता की वार्षिक आय- इत्यादि जानकारी उपरोक्त ईमेल आइडी पर भेजें।