Follow Us:

तिलकराज ने CBI के सामने उगले राज, OSD रघुवंशी भी तलब

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 तिलकराज रिश्वतकांड में सीबीआई का शिकंजा अब बड़े लोगों पर कसने वाला है। सूत्रों से मिली ख़बर के मुताबिक तिलकराज ने सीबीआई के सामने मामले में शामिल कई बड़े लोगों के नाम उगल दिए हैं। वहीं, इस बाबात सीबीआई ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिल्ली स्थित कार्यालय में तैनात ओएसडी पीएस रघुवंशी को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ तलब किया है।

माना जा रहा है कि रघुवंशी से पूछताछ के बाद मामले में बड़ा आइसब्रेक हो सकता है और कई नामी हस्तियां बेनकाब हो सकती हैं। हालांकि, रघुवंशी ने अपने एक बयान में कहा है कि वह तिलकराज शर्मा को नहीं जानते हैं ना ही कभी उनकी मुलाकात हुई है।

गौरतलब है कि उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात तिलकराज शर्मा को सीबीआई ने एक व्यापारी से 5 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद तिलकराज शर्मा ने पैसे की डिलिवरी दिल्ली स्थित सीएम वीरभद्र सिंह के कार्यालय में तैनात निजी सचिव को देने की बात कही है। सीबीआई के मुताबिक तिलकराज शर्मा ने व्यापारी पर ज्यादा रकम देने का दबाव बना रहा था। उसके मुताबिक यह पैसा एक बड़े राजनेता के केस की सुनवाई कर रहे वकील को दिया जाना था।

मगर, तिलकराज के बयानों के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है और अब निजी सचिव रघुवंशी से पूछताछ के बाद केस की कई परतें खुलकर बाहर आने वाली हैं।