Follow Us:

लखीमपुर प्रकरण को लेकर आक्रोश, NSUI ने जलाया CM योगी का पुतला

पी.चंद |

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी के नीचे रौंद देने की बर्बर घटना के बाद पूरे देश में किसानों और विपक्षी दलों में भारी आक्रोश है। शिमला में एक और कांग्रेस ने जहां इसके खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के बाहर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया और केंद्र कि मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान एनएसयूआई राज्य अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी। भाजपा के मंत्री के बेटे ने अन्नदाता किसान को मारा है यह गोडसे की विचारधारा है। इस विचारधारा के समर्थक यही कर सकते हैं। क्या कारण है जो प्रियंका गांधी को किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तो केवल पुतला जलाया गया है लेकिन एनएसयूआई इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेगी।