भारतीय किसान संघ जिला कांगड़ा के बैनर तले आज जिलाभर के किसान तपोवन विधानसभा के बाहर एकत्रित हुए और मुख्य गेट पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बावजूद जिलाभर से करीब दो सौ किसान अपनी मांगों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से मिलने पहुंचे हैं। किसानों ने जोरदार नारेबाजी भी की।
प्रदेश संगठन मंत्री हरी राम ने कहा कि हमने पूरा एजेंडा बनाकर सरकार को दिया है जिसमें गौ सेंचुरी का मुद्दा है जिसे सरकार ने अपने एजेंडे में डाला है। कुछ जिलों में जगह चिन्हित है कुछ में अभी तक नहीं की गई है। बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसान खेती छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसान कई बार ये मुद्दा उठा चुके हैं लेकिन सरकार इसे लेकर बिलकुल गंभीर नहीं दिखाई दे रही। इसके अलावा किसानों ने खनन माफिया पर रोक लगाने की भी मांग की है।