Categories: हिमाचल

फोर्टिस कांगड़ा में हो रही घुटनों की पेनलैस सर्जरी, मरीजों ने चलना-फिरना किया शुरू

<p>फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा घुटनों के दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए लाजवाब तकनीक लेकर आया है। इस तकनीक के जरिये घुटने की रिप्लेसमेंट न केवल पूरी तरह से सुरक्षित है, बल्कि सर्जरी के नतीजे भी पूरी तरह से भरोसेमंद हैं। यह तकनीक ब्लडलैस है, यानी मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत नहीं होती, न ही दर्द की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सर्जरी के कुछ घंटे बाद ही मरीज अपने घुटनों को मोड़ सकता है, जबकि अगले दिन ही मरीज सीढ़ियों को चढ़ने और उतरने के लिए सक्षम हो जाता है। सर्जरी के तीन दिन उपरांत मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है।</p>

<p>फोर्टिस कांगड़ा में इस अत्याधुनिक तकनीक के तहत मरीज प्रोमिला और कृष्ण कानूनगो की सर्जरी की गई। दोनों मरीजों के दोनों खराब घुटनों को रिप्लेस किया गया, जिसके लिए छोटा सा चीरा लगाया गया। जिस दौरान मरीज की कोई भी नस नहीं काटी गई और खून का रिसाब भी बहुत कम हुआ। मरीज को खून चढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। इस सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ पीवी कैले ने बताया कि इस तकनीक से सर्जरी देश के गिने-चुने शहरों में ही होती है। यह सर्जरी पूरी तरह से जोखिम रहित है और इसके नतीजे बहुत प्रभावी हैं।</p>

<p>उन्होंने कहा कि इस तकनीक से घुटना रिप्लेसमेंट करवाने वाले मरीज को अस्पताल में महज तीन दिन, जबकि हिप रिप्लेसमेंट के लिए दो दिन ही अस्पताल में रहने की जरूरत होती है। डॉ कैले ने कहा कि जिन मरीजों का आधा&nbsp; घुटना खराब है, उनके लिए पार्शियल नी रिप्लेसमेंट बेहतर विकल्प हो सकता है। इस विधि से भी नतीजे बहुत कारगर रहते हैं। इस अवसर पर फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर गुरमीत सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ सिंह, डॉ दीपक मुखीजा भी उपस्थित थे।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मरीजों&nbsp; ने कहा- सर्जरी के बाद फिर से पैरों पर दौड़ने लगी है जिंदगी</strong></span></p>

<p>मिनिमली एन्वेसिव तकनीक से सर्जरी करवाने वाली सुंदरनगर की मरीज प्रोमिला देवी ने कहा कि यकीन नहीं था कि बीस सालों का दर्द इतनी आसानी से चला जाएगा। बीस सालों से घुटनों के दर्द ने जिंदगी को खड़ा कर दिया था। चलना-फिरना तो मुश्किल था ही, साथ ही रात को सोने में भी भारी परेशानी होती थी। पिछले तीन सालों से जिंदगी दर्द से जकड़ी हुई थी, लेकिन सर्जरी करवाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें विश्वास हो गया था, कि अब दुख के दिन गुजर गए।</p>

<p>उन्होंने कहा की सर्जरी के चौबीस घंटे के दौरान ही उन्होंने चलना-फिरना शुरू कर दिया था। उन्हें चलने के लिए किसी भी सहारे की जरूरत नहीं पड़ी। सर्जरी के अगले ही दिन उन्होंने से सीढ़ियां भी चढ़नी उतरनी शुरू कर दीं। नगरोटा बगवां से मरीज&nbsp; कृष्ण कानूनगो ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तबीयत फिर बिगड़ी, आईजएमसी में हुआ उपचार

Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की तबीयत फिर बिगड़ी है। मंगलवार रात को उपचार करवाने…

13 hours ago

पालमपुर कृषि विवि की 112 हेक्टेयर भूमि को पर्यटन विभाग के नाम पर हस्तांतरित करने पर हाईकोर्ट की रोक

  शिमला: चौधरी सरवण कुमार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर की 112 हेक्टेयर लैंड को पर्यटन विभाग…

13 hours ago

उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी फरार

  UNA: जिला कारागार बनगढ़ से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया विचाराधीन कैदी…

15 hours ago

लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नामांकित

  Chennai, Agencies: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत…

16 hours ago

हिमाचल में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 1100 में मिलेंगे साइकल-हल

  Hamirpur:  प्रदेश में किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर साइकल-हल प्रदान किए जाएंगे। 2200…

17 hours ago

संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में धक्का- मुक्की

  Shimla: 6 छात्र नेताओं के निष्कासन का मामला तूल पकड़ गया है। तनाव बढ़…

17 hours ago