<p>पालमपुर स्थित सौरभ वन विहार का पुननिर्माण कार्य पूरा हो गया है। वीरवार को वन मंत्री राकेश पठानिया ने सौरभ वन विहार में 70 लाख रुपये की लागत से वोटिंग लेक, एक्यूरियम, चिल्ड्रन पार्क, कारगिल वॉर स्थल, कैफेटरिया और पार्किंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों और विशेषकर युवाओं से भारतीय सेना के वीर सैनिकों के जीवन से अनुशासन, समर्पण और प्रतिबद्धता की सीख लेने का आहवान किया है।</p>
<p>राकेश पठानिया ने कहा कि भारत के वीर सैनिक एक लक्ष्य लेकर कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम क्षेत्रों में अपने प्राणों व परिवार की परवाह किये बिना देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। हम सभी को उनकी बहादुरी से जीवन के लिए सबक लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। </p>
<p>गौरतलब है कि पूर्व में भारी वर्षा के कारण न्यूगल नदी में बहुत अधिक मात्रा में पानी आने से नदी ने अपना बहाव बदल लिया था जिसके कारण सौरभ वन विहार को बहुत अधिक नुकसान हुआ था। वन मंत्री ने कहा कि सौरभ वन विहार पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के साथ अमर शहीद कै सौरभ कालिया की स्मृतियां जुड़े होने के कारण लाखों लोगों का भावनात्मक रिश्ता इस स्थल से है। पालमपुर आकर्षक पर्यटक स्थल होने के कारण लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कै सौरभ कालिया की स्मृति में बनें इस स्मारक वाटिका को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाया जायेगा।</p>
<p>पठानिया ने कहा कि शहीद सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा सेवारत सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा राष्ट्र को दी गई सेवाओं के लिए समस्त प्रदेशवासी उनके कृतज्ञ हैं। प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिजन सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। प्रदेश सरकार शहीदों के आश्रितों को करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर रही है। अब यह लाभ अर्धसैनिक बलों में हिमाचली शहीदों के आश्रितों को भी दिया जा रहा है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि सौरभ वन विहार में पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक टेंट लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 8 ट्री हट्स की स्थापना की जाएगी जिसके लिए पीपीपी मोड़ पर टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा 6.50 करोड़ रुपये की लागत से रिटेनिंग दीवार लगाई जा रही है जिसका कार्य अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जायेगा।</p>
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…
HRTC BOD Meeting : एचआरटीसी बीओडी की बैठक में हुए फैंसलों की जानकारी देने के…
Bajuri Panchayat Municipal Corporation Protest: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर निगम बनाने के…
National Milk Day in Mandi: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक प्रसंघ समिति की…