- पंचांग के अनुसार इस साल 59 विवाह मुहूर्त
- जनवरी में शादी का कोई शुभ योग नहीं, फरवरी से होगी शुरुआत
- गृह प्रवेश, वाहन और प्रॉपर्टी खरीद के लिए अलग-अलग शुभ दिन
नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार वर्ष 2026 में कुल 59 विवाह मुहूर्त रहेंगे। हालांकि जनवरी महीने में शादी के लिए एक भी शुभ योग नहीं बन रहा है। इसी वजह से शादियों की शुरुआत फरवरी महीने से होगी।
फरवरी 2026 में विवाह के लिए 12 शुभ तिथियां उपलब्ध रहेंगी। ज्योतिष गणना के अनुसार इसी महीने से मांगलिक कार्यक्रमों की रफ्तार तेज होगी।

गृह प्रवेश मुहूर्त 2026 की बात करें तो पूरे साल में 37 शुभ दिन रहेंगे। गृह प्रवेश का पहला मुहूर्त फरवरी महीने में आएगा। वहीं अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में गृह प्रवेश के लिए कोई भी शुभ योग नहीं बन रहा है।
वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त पूरे साल में 88 दिन रहेंगे। इनमें जनवरी और अगस्त सबसे शुभ माने गए हैं। इन दोनों महीनों में गाड़ी खरीदने के लिए 10-10 मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे।
प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए इस साल 68 शुभ दिन रहेंगे। इन तिथियों में जमीन, फ्लैट और अन्य अचल संपत्ति से जुड़े कार्य करना शुभ माना गया है।
पंचांग के अनुसार जो लोग शादी, गृह प्रवेश, वाहन या प्रॉपर्टी खरीद की योजना बना रहे हैं, उनके लिए शुभ तिथियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी रहेगा।



