Follow Us:

शिमला: पंचायत चौकीदार संघ का धरना प्रदर्शन, सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग

पी. चंद |

प्रदेश के पंचायत चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बजट में चौकीदारों के लिए नीति न बनाए जाने और वेतन में वृद्धि न होने से पंचायत चौकीदार नाराज चल रहे हैं। इसलिए प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ ने आज मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संघ ने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। 

पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद ने कहा कि जब से पंचायतों का गठन हुआ है चौकीदार तभी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन न तो उनके वेतन में वृद्धि हुई और न ही उनके लिए कोई नीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि वह पंचायतों में नौ घण्टे से ज्यादा ड्यूटी देते हैं ओर उनसे अन्य सेवाएं भी ली जाती हैं। पिछले साल उनकी फ़ाइल कैबिनेट में गई थी लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। पंचायत चौकीदार दो दिन की हड़ताल पर हैं। अगर सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।