Categories: हिमाचल

पंचायती राज चुनावः बड़ी तादाद में रिटायरी और प्रोफेशनल प्रतिनिधि भी पद बदलकर उतरे हैं मैदान में

<p>प्रदेश में 50 स्थानीय निकायों के चुनाव निबट जाने के बाद अब सबकी नजरें ग्रामीण संसद जो बहुत बड़ा चुनाव माना जाता है, जिसमें हर व्यक्ति कहीं न कहीं जुड़ा होता है, पर टिक गई है। इन दिनों पूरे प्रदेश के गांवों में चुनावी ब्यार बह रही है। महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होने के चलते वह भी चूल्हा चौका व खेती बाड़ी का काम छोड़ कर वोटर के दरवाजे पर दस्तक देने के लिए पसीना बहा रही है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>महिलाएं 50 प्रतिशत से ज्यादाः</strong></span></p>

<p>पंचायती राज संस्थानों के चुनावों में इस बार जो रोचकता सामने आ रही है उसमें यह सामने आया है &nbsp;50 प्रतिशत आरक्षण के बावजूद महिला उम्मीदवार सामान्य वार्डों से भी मैदान में आ गई हैं क्योंकि हर हालत में चुनाव लड़ना है तो ऐसा करना मजबूरी हो गया है। ऐसे में यह महिला आरक्षण 55 प्रतिशत से भी उपर माना जा रहा है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>बडी तादाद में रिटायरी भी उतरेः</strong></span></p>

<p>दूसरी ओर इन चुनावों में बड़ी तादाद में रिटायरी कर्मचारी अधिकारी मैदान में आ गए है। इनमें कई तो बड़े अधिकारी व अच्छे पदों पर रहे हैं उन्हें लगता है कि नौकरी में रहते हुए जो हमने किया है अब उसे भुनाया जाए, हालांकि रिटायरियों के मैदान में आ जाने से चुनाव को अपना एकाधिकार व प्रोफेशन मानने वाले प्रतिनिधियों को रिटारियों का चुनाव लड़ना अच्छा नहीं लग रहा है। लोगों व इन रिटायरी विरोधियों की बातों से लगता है कि चुनाव जीतना एक रोजगार है ऐसे में इनका कहना है कि यह काम तो हम बेरोजगारों को छोड़ देना चाहिए, इन्हें तो जमकर पेंशन भी मिलती है और पैसा भी इनके पास खूब है तो हमारे हक पर डाका डालने क्यों आ गए। उम्र हो जाने के बाद सरकार ने रिटायर कर दिया है तो अब आराम करना चाहिए था, जनता के सेवक बनने का कैसा शौक चढ़ गया है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>प्रोफेशनल उम्मीदवार पद बदलकर मैदान मेंः</strong></span></p>

<p>किसी निवर्तमान प्रधान की पंचायत महिला या दूसरे वर्ग के आरक्षित हो गई तो वह घर बैठने की बजाय उपप्रधान या बीडीसी के लिए खड़ा हो गया है। किसी आरक्षित पंचायत को इस बार ओपन कर दिया तो आरक्षित निवर्तमान प्रधान ने भी यही तरीका अपनाया है। महिला के लिए आरक्षित हुई तो अपनी पत्नी या बहू बेटी को मैदान में उतार दिया किसी तीसरे को मौका नहीं दिया, यानि पद के बिना नहीं रहना चाहते क्योंकि पैसा कमाने का साधन कई प्रतिनिधि इसे मानते हैं, इस कारण से बाहर नहीं रहना है चाहे कुछ भी हो जाए। ऐसे उम्मीदवार हजारों में हैं जो हर हालत में चुनाव लड़ते हैं भले ही पद पहले से छोटा ही क्यों न हो। कई निवर्तमान प्रधान पंचायत के आरक्षित हो जाने के बाद उपप्रधान के लिए उतर गए क्योंकि उपप्रधान के पद के लिए कोई आरक्षण नहीं हैं। अब इसे चश्का कहें कि कमाई का साधन। कोई तो बीच का राज है जिसे जनता जानना चाहती है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>पत्रकार भी कूदे मैदानः&nbsp;</strong></span></p>

<p>मीडिया के लोग भी चुनावी चश्के से बच नहीं सके हैं। पंडोह पंचायत में बालक राम और स्योग में देवी राम चुनाव मैदान में है। बल्ह की नलसर पंचायत से हरीश कौंडल लड़ रहे हैं। पधर क्षेत्र में उरला निवासी के के भोज व कोटली निवासी अरूण कुमार भी बीडीसी के लिए उतरे हुए हैं। और भी कई चेहरे हैं। कुल्लू नगर परिषद में तो पत्रकार शालिनी नेगी ने जीत भी हासिल कर ली है। ऐसे में यह चुनाव कम रोचक नहीं है।</p>

Samachar First

Recent Posts

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

11 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

12 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

12 hours ago

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है सरकार: बाली

  टांडा मेडिकल कालेज भी स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर नए आयाम कर रहा स्थापित विश्व…

12 hours ago

प्रमोशन लिस्ट के इंतजार में कई शिक्षक बिना प्रिंसिपल बने होंगे रिटायर

  वर्तमान में प्रिंसिपल के 500 पद है खाली लेक्चरर्स की 90:10 की मांग का…

13 hours ago

अनुष्का दत्ता पहुंची मिस यूनिवर्स इंडिया-2024 के फाइनल में, हिमाचल की पहली प्रतिभागी

  Shimla: रोह‍डू की रहने वाली 22 वर्षीय अनुष्का दत्ता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता…

13 hours ago