जनजातीय जिला लाहौल स्पिति मुख्यालय केलांग में हुए लाहुल पंचायती राज संगठन ने कोरोना विषय पर बड़ा फैसला लेते हुए घाटी में 30 अप्रैल तक किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है ताकि इस क्षेत्र में यह संक्रमण न फैल सके। जिला परिषद अध्यक्ष रमेश रोलबा ने कहा कि हम आर्थिक नुकसान को बर्दाश्त कर सकते हैं, मगर कोरोना जैसे भयंकर महामारी से नहीं लड़ा जा सकता।
रोलबा ने सभी जिला वासियों के आह्वान किया है कि इस घातक बीमारी से लड़ने का सरकार को पूर्ण सहयोग करें, ताकि इस महामारी से देश को बचाया जा सके। उन्होंने प्रशासन और सरकार से भी सख्त अपील की है कि जनजातीय क्षेत्रों में अभी बर्फ और ठंड बहुत है ऐसे में इन इलाकों का विशेष ध्यान दिया जाए।
उधर, अमर नेगी उमण्डल अधिकारी (नागरिक ) ने कहा है कि प्रशासन इस विषय को लेकर सतर्क है।आज ही प्रशासनिक आदेश निकल रहे हैं ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति घाटी में प्रवेश न कर पाए।