Follow Us:

पंचायत में खर्च होने वाला फंड सरकार कर रही मार्केटिंग के लिए खर्च: पंचायती राज संगठन

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला में पंचायती राज संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला भर से पंचायतीराज संगठन के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में 3615 पंचायतों में स्वराज साथी अभियान शुरू कर रहे हैं। इसके तहत लक्ष्य रखा गया है कि प्रदेश की हर पंचायत में एक स्वराज साथी जोड़ा जाए ताकि गाव-गांव तक संगठन काम कर सकें।

उन्होंने कहा कि पंचायतों की डिवलपमेंट के लिए खर्च होने वाला फंड कोरोना के लिए खर्च किया जा रहा है। इसमें भी किसी को कोई दिक्कत नहीं। लेकिन हमारे काम के लिए लिया गया SDRF का फंड कोरोना से लड़ने की तैयारी करने के बजाए सरकार अपनी मार्केटिंग के लिए खर्च कर रही है।