हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संगठन के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन और छटनी के बाद अब नाम वापस लेने की तारीख खत्म होने के साथ प्रदेश में पंचायत पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मैदान में डटे उम्मीदवार पसीना बहाने लग गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत हालांकि हिमाचल प्रदेश में 102 पंचायतें पूरी तरह से निर्विरोध भी चुनी गई हैं।
हिमाचल प्रदेश में छटनी के बाद पंचायत सदस्यों पद के लिए 39 हज़ार 483 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि प्रधान पद की 3424 के लिए 16164 उम्मीदवार मैदान में है। उप प्रधान पद के लिए 3560 सीटों के लिए 18575 जबकि पंचायत समिति के 1692 पदों के लिए 6729 उम्मीदवार अब मैदान चुनाव लड़ रहे हैं। ज़िला परिषद की 249 सीटों पर 1182 उम्मीदवार मैदान में हैं। अरबन लोकल बॉडी की 61 कुल सीटों में से अभी 50 सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए 416 में चुनाव होने है जबकि 11 यूएलबी में अभी चुबाव नही होंगे। 416 में 5 सीटें निर्विरोध चुनी गई हैं जिमसें 5 नारकंडा और एक गगरेट में निर्विरोध चुने गए है।