Panchvaktra Mahadev Temple safety: धर्म सेवक संघ मंडी ने ब्यास नदी के तट पर स्थित प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर के पास पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है। संघ ने इस संबंध में एडीसी मंडी रोहित राठौर को ज्ञापन सौंपा। धर्म सेवक संघ के सदस्य आयुष शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में अनुचित गतिविधियां बढ़ रही हैं। दिन के समय लोग यहां मौज-मस्ती करने आते हैं और युवा-युवतियां अकसर संदेहास्पद परिस्थितियों में देखे जाते हैं।
संघ ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग मंदिर परिसर में खाने-पीने का सामान लेकर आते हैं, जिससे गंदगी फैल रही है। शराबी लोग भी मंदिर के आसपास शराब का सेवन करते हुए देखे गए हैं। स्थानीय लोगों और संघ के सदस्यों ने इन गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
संघ ने जिला प्रशासन से मंदिर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस तैनात करने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने मंदिर में कूड़ेदान की व्यवस्था और जूता उतारने के स्थान की सुविधा उपलब्ध करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मंदिर में किसी प्रकार का प्रतिबंध न होने के कारण लोग जूते पहनकर परिसर में प्रवेश करते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से अनुचित है।