Follow Us:

पांगी, भरमौर में बिजली की समस्या ना हो इसके लिए तैयारी पूरीः संजय दीवान

मृत्युंजय पुरी |

बर्फवारी के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाली बिजली की समस्या को सुलझाने के लिए बिजली विभाग ने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है। विभाग ने चंबा के पांगी और भरमौर जैसे दुर्गम इलाको में बर्फवारी के दौरान बिजली बाधित ना हो इसके लिए इंतजाम करना शुरू कर दिया है। दोनों ही दुर्गम इलाको में विभाग से सभी लकड़ी के खंभों को बदल कर वहां लोहे के खंभे लगा दिए हैं। बिजली विभाग के नार्थ जॉन के चीफ इंजीनियर संजय दीवान ने यह जानकारी दी कि विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है।

संजय दीवान ने कहा कि विभाग ने बर्फवारी में होने वाली समस्याओं के लिए पहले से ही तैयार कर ली है और जहां ज्यादा समस्या आती है उन इलाकों में ओहले से ही समाधान के लिए काम शुरू कर दिया गया है। दुर्गम इलाके पांगी और भरमौर में भी विभाग ने सभी लकड़ी के खंभे चेंज कर दिए हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।