Follow Us:

पांवटा साहिब: विकास खंड अधिकारी गुंजीत सिंह चीमा बने एच ए एस अधिकारी

रोबिन शर्मा |

पांवटा साहिब में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात गुंजीत सिंह चीमा ने गुरु की नगरी पांवटा साहिब और आस-पास की पंचायतों में कई विकास के कार्य करवाए हैं। खंड विकास अधिकारी ने एचएएस की परीक्षा पास की है। गुंजीत सिंह चीमा इससे पहले मंडी जिला में भी विकास खंड अधिकारी के पद पर तैनात थे, जहां पर बेहतरीन कार्य के लिये नवाजे गए। उन्होंने कुछ समय पहले ही पांवटा साहिब के विकास खंड अधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला है।

30 साल के ये युवा अधिकारी कांगड़ा जिले के ज्वाली के रहने वाले हैं। उनके पिता पटियाला रेलवे में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। चीमा ने पंजाब में रहते हुए ही बीटेक की पढ़ाई की। जिसके बाद वह सिविल सेवा में आने की तैयारी में जुट गए। पहले उनको सफलता तो मिली परंतु वह विकास खंड अधिकारी‌ के रूप में तैनात होकर संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद भी पिछले साल भी उन्होंने परीक्षा दी थी। जिसमें वह इंटरव्यू में रह गए थे इसके बाद फिर दोबारा परीक्षा देने पर उन्होंने एच ए एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनकी इस सफलता पर उनके मां-बाप सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।