Follow Us:

‘परख’ सर्वेक्षण: हमीरपुर जिले में होगी शिक्षा गुणवत्ता की अहम परीक्षा

|

Parakh Education Survey Hamirpur:हमीरपुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के आकलन हेतु आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 ‘परख’ को लेकर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों को इस परीक्षा के लिए गंभीरता से तैयार करें। वीरवार को आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में जिला और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस सर्वेक्षण के आधार पर जिला और राज्य की रैंकिंग तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि हमीरपुर का प्रदर्शन वर्ष 2021 के सर्वेक्षण में अपेक्षित नहीं था, इसलिए इस बार किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

‘परख’ की मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर को जिला के 107 चयनित स्कूलों में आयोजित की जाएगी, जिनमें 56 हिंदी माध्यम और 51 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के दो मॉक टेस्ट पहले ही करवाए जा चुके हैं, जबकि तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को होगा। परीक्षा की पारदर्शिता और निगरानी हेतु फील्ड पर्यवेक्षकों के साथ सीबीएसई की ओर से विशेष ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे।

बैठक में डाइट के प्रधानाचार्य मदनलाल बन्याल, क्षेत्रीय नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया, और जिला समन्वयक परमजीत सिंह डोगरा ने ‘परख’ की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार और ब्लॉक स्तर के अन्य अधिकारी भी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।