Self-defense training for girls: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कोर्स ‘परिवर्तन’ शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण जेंडर सेंसिटाइजेशन कमेटी द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस एक माह लंबे प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत नवंबर 2024 से हुई है।
जेंडर सेंसिटाइजेशन कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर आशा ठाकुर ने जानकारी दी कि इस कोर्स में छात्राओं को आत्मरक्षा की विविध तकनीकें सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षण देने वालों में श्री विनोद ठाकुर, सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर और प्रशिक्षक, तथा संतोषी शर्मा, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता (किक बॉक्सिंग एवं वुशु गेम्स) शामिल हैं। वर्तमान में फेमिनिन कमिशन सेवाते एसोसिएशन इंडिया की चेयरपर्सन भी हैं।
प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को इतनी सक्षम बनाना है कि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सकें और किसी बाहरी सहायता की आवश्यकता न हो।
महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छात्राओं के हित में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।