Categories: हिमाचल

11 करोड़ से होगा थुरल से बच्छवाई सड़क का निर्माण: परमार

<p>विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने आज सुलाह हलके की ग्राम पंचायत बच्छवाई में दो करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना बुहला मैंजा, घरेहड़, घडेला कलां, फुलवार का भूमि पूजन किया। बच्छवाई में जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस योजना के निर्माण से चंगर क्षेत्र के 12 गांवों की लगभग 2500 आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि लोगों भरपूर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए इस योजना में 3 नए पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में बनने वाली इस योजना के निर्माण के पश्चात चंगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बच्छवाई, कोना, घराणा और बटाहण में भी पेयजल की कमी नहीं रहेगी। इसमें पुरानी पाइपों को बदलने के साथ पुरानी पम्पिंग मशीनों को भी बदला जा रहा है और हर घर में जल से नल योजना में नये 150 फ्री नल लगाये जा रहे हैं।</p>

<p>परमार ने कहा कि सुलह हलके के चंगर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता को बढ़ानें के लिए करोड़ो रुपये की योजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि गांव बच्छवाई, चल्लाह, घडे़ला में 10 लाख से लगभग 3 किलोमीटर नई पाइप, ग्राम पंचायत कोना के लिए डेढ़ किलोमीटर नई पाइप और गांव अंदरोली व धोरीयां दा लाहड़ की 2100 मीटर पाइप बदलने पर 8 लाख रुपये व्यय किये गये हैं।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(7691).jpeg” style=”height:90px; width:743px” /></p>

<p>उन्होंने कहा कि सुलह हलके में सड़कों के निर्माण कार्य भी लोगों की सुविधा के लिए प्राथमिकता के आधार पर जारी हैं। क्षेत्र में बड़ी सड़कों के के निर्माण के साथ गांवों को गांवों को जोड़ने के लिए संपर्क सड़कों के नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्छवाई को थुरल से जोड़ने के लिए 10 करोड़ 94 लाख से थुरल बच्छवाई सड़क और न्यूगल नदी पर पुल निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डूहक से घरथू सड़क निर्माण पर 2 करोड़ 17 लाख, डूहक से धोरियां हरिजन बस्ती सड़क निर्माण पर 10 लाख, थुरल से चुल्लाह सड़क एवं पुल निर्माण पर 8 करोड़ रुपये तथा डूहक से दावी सड़क के निर्माण पर 30 लाख रुपये व्यय किया जा रहे हैं।</p>

<p>उन्होंने कहा कि बच्छवाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है और चार चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जमीन की उपलब्धता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवा दी जायेगी। उन्होंने गांव सपर्क सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत उन्होंने यहां लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

9 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

10 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

10 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

11 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

12 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

12 hours ago