Follow Us:

मंडी में खुला पासपोर्ट सेवा केंद्र, शिमला के चक्करों से मिला छुटकारा

समाचार फर्स्ट |

मंडी जिला सहित आसपास के जिले के लोगों को अब अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए शिमला के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मंडी जिला के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र ने कार्य करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का  शुभारंभ किया। यह पासपोर्ट सेवा केंद्र मंडी जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में कार्य करेगा।

 सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इसके लिए मंडी जिला के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिमला के अलावा हमीरपुर और कांगड़ा जिला के लोगों को यह सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब इसमें मंडी जिला का नाम भी जुड़ गया है।

उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र को दो पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सौगात मिली है, जिसमें दूसरा केंद्र कुल्लू जिला मुख्यालय पर खोला जाएगा। इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा।