Follow Us:

PAT और लीट की परीक्षा के लिए 4 अप्रैल से करें आवेदन, तारिखों का हुआ ऐलान

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड (HPTEB) ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा 2022 और लेट्रल एंट्री एंट्रेस टेस्ट के लिए तारीखें निर्धारित कर दी हैं। दैनिक अखबार की मानें तो बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन https://www.hptechboard.com पर 4 से 30 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। वहीं लेट्रल एंट्री एंट्रेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल से लेकर 2 मई तक भरे जाएंगे।

बहुतकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा के मुताबिक, बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा 15 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित की जाएगी। इसके साथ ही लेट्रल एंट्री एंट्रेस टेस्ट 22 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किया जाएगा।

इसको लेकर सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये जबकि एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों के लिए राज्य के विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थी इन सेंटरों में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।