Follow Us:

अब डिपुओं में नहीं मिलेंगे पतंजलि प्रोडक्ट्स, कम रेट पर नहीं बनी सहमति

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में डिपुओं  में सस्ते राशन पर  सरकार और पतंजलि की  दाम पर सहमित नहीं बन पाई है।  जिस कारण पतंजलि के उत्पाद अब डिपुओं में नहीं बिकेंगे।  बीजेपी सरकार बनते ही प्रदेश के डिपुओं में पतंजलि के उत्पाद बेचने को लेकर सरकार ने फैसला लिया था। तब से प्रदेश सरकार और पतंजलि के बीच बातचीत चल रही थी।

वहीं खाद्य एवं आपूर्ति निगम चाहता था कि डिपुओं में पतंजलि के उत्पाद बाजार भाव से 3 रुपये तक कम मिले ताकि उपभोक्ताओं को कुछ लाभ मिल सके, लेकिन पतंजलि के अधिकारियों ने उत्पाद कम दामों पर बेचने से मना कर दिया जिसके कारण सरकार को अपने निर्णय से पीछे हटना पड़ा।

सरकार ने प्रदेश में  डिपुओं  में सस्ते राशन पर पतंजलि के तेल, साबुन, घी, टूथपेस्ट, नमक और अन्य रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध करवाने का फैसला लिया था। लेकिन अब सरकार ये सभी उत्पाद पहले की तरह ही टैंडर के माध्यम से विभिन्न कंपनियों से लेकर डिपुओं में उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगी।