Follow Us:

ऊना : सिविल अस्पताल बंगाना में डाक्टर नहीं होने से इलाके के मरीज हलकान

दीक्षा बैंस |

पिछले कुछ दिनों से सिविल हॉस्पिटल बंगाना  में कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है । यहां 3 डॉक्टर कार्यरत थे, जिनमें से 2 डॉक्टर एमडी की डिग्री लेने के लिए चले गए हैं और एक डॉक्टर का तबादला हो गया है ।
 
अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने पर राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देशराज मोदगिल और तहसील बंगाणा के अध्यक्ष पंडित ज्ञान चंद शर्मा ने कहां की बगाना हॉस्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहती थी । लेकिन आज हॉस्पिटल में एक भी डॉक्टर नहीं है । जिसके कारण  क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी हो रही है । काम चलाने के लिए बीएमओ ठाना कला सहित आस पास के अस्पतालों से  डॉक्टर फौरी तौर पर भेजे जा रहे हैं । लेकिन, थोड़ी भी सीरियस मरीजों को तुरंत ऊना  रेफर कर दिया जाता है ।

 मोदगिल ने स्थानीय विधायक और ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर से मांग की है कि क्षेत्र की जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बगाना अस्पताल में तुरंत डॉक्टरों की तैनाती की जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं ठीक ढंग से उपलब्ध हो सके ।