Follow Us:

सेवानिवृत IFS पवनेश कुमार बने लोक सेवा आयोग के सदस्य, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ

सेवानिवृत IFS अधिकारी पवनेश कुमार बने लोक सेवा आयोग के नए सदस्य
राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिलाई शपथ
पवनेश कुमार बोले- पारदर्शिता के साथ आयोग की छवि को मजबूत करेंगे


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को एक नया सदस्य मिल गया है। सेवानिवृत IFS अधिकारी पवनेश कुमार को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। शनिवार को राजभवन शिमला में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पवनेश कुमार, जिन्होंने वन सेवा में एक लंबा कार्यकाल निभाया है, ने शपथ ग्रहण के पश्चात कहा कि वह सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ आयोग में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना और युवाओं का विश्वास बढ़ाना है। उनके अनुसार, आयोग की छवि को बेहतर बनाने और योग्य उम्मीदवारों को निष्पक्षता के साथ अवसर दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर युवाओं के मन में कई तरह की आशंकाएं देखने को मिलती रही हैं। ऐसे में पवनेश कुमार की नियुक्ति से आयोग की कार्यशैली में नई ऊर्जा और निष्पक्षता की उम्मीद जताई जा रही है